Sunday, April 20, 2025

महाकुंभ की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही, स्नान करने से बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

प्रयागराज। महाकुंभ का आज 11वां दिन है। कई करोड़ लोग अब तक अमृत स्नान कर चुके हैं। साधु-संत, राजनीतिक दलों और लोगों को महाकुंभ जाने का सिलसिला जारी है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी महाकुंभ आए हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ का बहुत बड़ा महत्व है।

 

मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !

 

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ का बहुत बड़ा महत्व है। महाकुंभ में स्नान करने से बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। सनातन संस्कृति के लिए बहुत बड़ा दिन है। महाकुंभ की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। इंस्टाग्राम रील बनाने पर रामभद्राचार्य ने कहा है कि महाकुंभ में इस तरह के दृश्य नहीं होनी चाहिए, जो हो रहा है या ठीक नहीं है। राजनाथ सिंह और कई वीआईपी नेता महाकुंभ में अमृत स्नान कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा है कि देश के बड़े-बड़े नेता यहां स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं ये बहुत अच्छी बात है।

 

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं का खेल, पहले बनाई फर्जी वसीयत, फिर कर दी प्रोपर्टी मालिक की हत्या, DM ने शुरू कराई जांच

 

राहुल गांधी अभी नहीं आए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उनके लिए दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक विपक्ष के नेता नहीं आ रहे हैं। अखिलेश यादव प्रयागराज नहीं आए, इस पर उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें गंगा से आपत्ति क्यों है? गंगा में क्यों नहीं आना चाहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह आठ बजे तक सात लाख लोगों ने स्नान किया है। बीते बुधवार को 48.74 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में मुकदमा वापस न लेने पर युवती को तेजाब से नहलाने की धमकी, CCTV फुटेज सौंपा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय