गाजियाबाद। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा 26 टूरिस्ट की धर्म पूछ कर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है। पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन और मिसाइल से भारत में सिविलियनों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसके जवाब में, भारत की सेना और सुदर्शन चक्र S-400 प्रणाली ने पाकिस्तान के इन ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही मार गिराया। भारत की सेना पाकिस्तान को हर तरीके से मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
पंजाब केसरी के संवाददाता ने इस तनाव के बीच डिफेंस एक्सपर्ट कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी से बातचीत की। कर्नल त्यागी ने कहा, “अब समय आ गया है कि भारत पाकिस्तान को सख्त जवाब दे, और पाकिस्तान को अब किसी भी प्रकार से माफ नहीं किया जा सकता। भारत को 1971 की गलती नहीं दोहरानी चाहिए।”
कर्नल त्यागी ने 1971 की घटना को याद करते हुए कहा, “तब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और उसके 90,000 से ज्यादा सैनिकों को अपनी कस्टडी में लिया था। उस समय पाकिस्तान की पतलून तक उतरवायी गई थी, लेकिन भारत ने उसे माफ कर दिया था। अब पाकिस्तान हर तरीके से कमजोर है और उसके अपने लोग बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं।”
बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी
उन्होंने यह भी कहा कि इस समय भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए।
कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, वीर चक्र, डिफेंस एक्सपर्ट, ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सलाह दी।