गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में आयोजित महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने समाजवादी पार्टी और उसके पीडीए (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) गठबंधन पर जमकर हमला बोला।
मुज़फ्फरनगर में अफसरों ने गर्मी की चिंता की शुरू, बताया-कैसे रखे भीषण गर्मी से बचाव, दिए टिप्स !
डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी को “समाप्त पार्टी” करार देते हुए कहा कि सपा का पीडीए फर्जी है। यह एक एजेंसी है, जिसके चेयरमैन अखिलेश यादव हैं, डायरेक्टर डिंपल यादव हैं, और बाकी सब शेयरहोल्डर-गोपाल यादव, शिवपाल यादव अपराधी, माफिया और गुंडे हैं।”
तितावी में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां हर तिरंगा फहराया जा रहा है और अब हर त्यौहार भी खुलेआम मनाया जा रहा है। कहा कि पहले ये त्यौहार नहीं मनाए जाते थे। लेकिन अब कश्मीर में भी महर्षि कश्यप जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी, क्योंकि कश्मीर महर्षि कश्यप की जन्मस्थली है।”
मौर्य ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने का भी जिक्र किया और इसे केंद्र सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताया।
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक संजीत शर्मा ने डिप्टी सीएम के बयान का समर्थन करते हुए कहा, कि “केशव प्रसाद मौर्य जी ने जो कहा, वो बिल्कुल सही कहा। हम भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में इस संदेश को जनता तक लेकर जाएंगे।”
लोनी से भाजपा विधायक के हालिया बयान पर पूछे गए सवाल के जवाब में संजीत शर्मा ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा, और हम सभी उस आदेश का पालन करेंगे।”