मेरठ। थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जानलेवा हमले की घटना में वांछित अभियुक्त 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। वादी मौ. सुहेल पुत्र मौ. इसलाम निवासी पिलोखडी का पुल थाना लिसाडीगेट मेरठ अपनी क्रेटा गाडी से अपने साथी फराज पुत्र गुलजार अहमद निवासी ईदगाह कालोनी थाना लिसाडीगेड के साथ नूरनगर से आरा मशीन डी ब्लाक समर कालोनी आते समय स्विफ्ट गाडी से टच होने पर गाडी के चालक अभियुक्त शादाब पुत्र सलीम निवासी शीशमहल थाना लिसाडीगेट के साथ मारपीट की गई थी।
घर चले जाने के कुछ समय बाद शादाब पुत्र सलीम निवासी शीशमहल थाना लिसाडीगेट अपने साथी शावेज पुत्र सकील निवासी खुशालनगर,फरमान पुत्र निसार निवासी मदानी कालोनी और आदिल निवासी खुशाल कालोनी के साथ आकर वादी की फैक्टरी पर पथराव करना तथा इन्ही में से एक द्वारा जान से मारने की नियत से फायर कर जान से मारने की धमकी देकर भाग जाने के सम्बन्ध में वादी सुहेल की तहरीर के आधार पर थाना ब्रहमपुरी में मुकदमा दर्ज किया गया था।