मेरठ। मवाना तहसील के गांव जलालपुर जोला निवासी दो युवकों ने कमिश्नरी के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बताया जाता है कि जलालपुर जोला गांव के करीब दो दर्जन लोग कमिश्नरी के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
इनके साथ दो युवक रामकुमार अरैर सचिन भी आए थे। प्रदर्शन के दौरान युवकों रामकुमार और सचिन ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों ने केरोसिन की बोतल और माचिस छीन ली। जिससे दोनों युवक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।
आत्मदाह का प्रयास करने वाले दोनों युवकों ने बताया कि वो अनुसूचित जाति से है। आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंग युवकों ने कब्जा किया है। कई बार पुलिस व प्रशासन से शिकायत की। लेखपाल ने पैमाइश भी कर दी, बावजूद जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई। दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते है।
गांव के करीब दो दर्जन लोगों के साथ दोनों युवक कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे। कमिश्नरी के बाहर दोनों युवकों ने आत्मदाह के लिए केरोसिन उडेल लिया। इससे पहले आग लगाते कि पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और केरोसिन की बोतल छीन ली।