Sunday, April 13, 2025

मेरठ कमिश्नरी के बाहर दो युवकों ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की सतर्कता से घटना टली

मेरठ। मवाना तहसील के गांव जलालपुर जोला निवासी दो युवकों ने कमिश्नरी के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। समय रहते पुलिस की सतर्कता से एक बड़ी घटना टल गई। बताया जाता है कि जलालपुर जोला गांव के करीब दो दर्जन लोग कमिश्नरी के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

 

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

इनके साथ दो युवक रामकुमार अरैर सचिन भी आए थे। प्रदर्शन के दौरान युवकों रामकुमार और सचिन ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद थाना सिविल लाइन के पुलिसकर्मियों ने केरोसिन की बोतल और माचिस छीन ली। जिससे दोनों युवक अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके।

 

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

 

आत्मदाह का प्रयास करने वाले दोनों युवकों ने बताया कि वो अनुसूचित जाति से है। आरोप है कि उनकी जमीन पर दबंग युवकों ने कब्जा किया है। कई बार पुलिस व प्रशासन से शिकायत की। लेखपाल ने पैमाइश भी कर दी, बावजूद जमीन कब्जा मुक्त नहीं हुई। दबंग लोग जान से मारने की धमकी देते है।

सहारनपुर में आज से शुरू होगा ‘चमार चौदस’ मेला, मां बाला सुंदरी के दर्शन को लगेगा श्रद्धालुओं का तांता

गांव के करीब दो दर्जन लोगों के साथ दोनों युवक कमिश्नर कार्यालय पहुंचे थे। कमिश्नरी के बाहर दोनों युवकों ने आत्मदाह के लिए केरोसिन उडेल लिया। इससे पहले आग लगाते कि पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और केरोसिन की बोतल छीन ली।

यह भी पढ़ें :  मुर्शिदाबाद में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा- 'कोई दंगा फसाद नहीं, एक-दो घटना घटी होगी'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय