गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम निरंतर गृहकर लगाने और वसूली को लेकर तेजी ला रहा है। कुछ कॉलोनियों अभी गृहकर लगने से रह गयी हैं। जिसके लिए महापौर द्वारा नगर आयुक्त एवं अधिकारियों के साथ योजना बनाकर नए गृहकर लगाने एवं गृहकर वसूली के कार्यवाही में तेजी लाने को लेकर कार्य किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षिका ने मेधावी छात्रा को दे दिए जानबूझकर नंबर कम, प्रबंध समिति ने किया निलंबित
जिसमें हफ्ते में रविवार के दिन ज़ोन में किसी न किसी वार्ड में कैम्प लगाया जा रहे हैं। जिससे नगर निगम की आय बढ़ाने के साथ गृहकर से छूटे घरों पर कर लगाया जाएगा। इस क्रम में वार्ड 56 में पार्षद मनोज त्यागी द्वारा महापौर सुनीता दयाल से गंगा एनक्लेव, विष्णु एनक्लेव, पंचशील अपार्टमेंट एवं शेवियर अपार्टमेंट में रविवार को कैम्प लगाने का निवेदन किया गया है। जिसमें महापौर ने अधिकारियों से वार्ता कर रविवार को गृहकर हेतु कैम्प लगाने के लिए निर्देशित किया है। अब रविवार के दिन वार्ड में चार स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नए गृहकर तय करने और बकाया गृहकर जमा कराया जाएगा। जिससे वार्ड के लोगों को सुविधा मिलेगी और निगम की आय में वृद्धि होगी।
मुजफ्फरनगर में चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध कब्जा हटाकर मुक्त कराई गई सरकारी चकरोड
महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक रविवार को वार्डो में कैम्प लगाए जा रहे हैं। शहरवासियों को गृहकर लगवाने और समय से जमा करने को लेकर जागरूक होना होगा। कई बार लोग गृहकर लम्बे समय तक जाम नहीं करते और वह बढ़ता रहता है। इसलिए गृहकर समय से लगवाने और जमा करने के लिए लोग जागरूक रहे।