गाजियाबाद। आज गाजियाबाद एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब देशभक्ति की भावना और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को समर्पित ‘तिरंगा-शौर्य यात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा सायं 5:00 बजे ठाकुरद्वारा तिराहे से शुरू होकर नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल तक जाएगी।
इस भव्य यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और पराक्रम को जन-जन तक पहुंचाना है, साथ ही भारत माता और राष्ट्रध्वज ‘तिरंगे’ के प्रति गर्व और निष्ठा को व्यक्त करना है। यात्रा में देशभक्ति की अद्वितीय भावना और भारतीय सेना के शौर्य का संगम देखने को मिलेगा।
यात्रा के मुख्य अतिथि प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह होंगे, जो इस भव्य शोभायात्रा में सम्मिलित होकर जनसमूह को संबोधित करेंगे। यात्रा के दौरान 25 संगठन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन और धन्यवाद स्वरूप तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे।
कश्मीर में शहीद हुए इटावा के जवान सूरज सिंह का हुआ अंतिम संस्कार, 8 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
यात्रा का समापन नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल पर भव्य महाआरती और राष्ट्रगान के साथ होगा, जहां हजारों देशभक्त दीप प्रज्वलित कर भारत माता को नमन करेंगे। इस दौरान शहीदों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना से पूरा वातावरण गूंज उठेगा।
यात्रा के आयोजक मयंक गोयल ने भावुक अपील करते हुए कहा, “यह तिरंगा शौर्य यात्रा उन शहीदों को नमन है, जिनके बलिदान से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।” उन्होंने गाजियाबादवासियों से निवेदन किया कि वे पूरे परिवार सहित इस ऐतिहासिक यात्रा में सम्मिलित होकर भारत माता को नमन करें।
पहले यह यात्रा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को लेकर निकाली जा रही थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अब इस स्लोगन को समाप्त कर दिया गया है। यात्रा में अब केवल शहीद जवानों, सेना के पराक्रम और भारत माता की भव्य आरती का ही उल्लेख होगा। यात्रा में लगे होर्डिंग्स और पोस्टरों को भी सुबह-सवेरे ढकने का कार्य किया गया है, जिनमें ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का जिक्र था।