गाजियाबाद। मांडला गांव में एक घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पंकज मावी उर्फ पंखा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि राहुल पंवार ने अपने परिवार के सदस्यों को फसाने के लिए पंकज से घर पर गोली चलवाई थी। मामले में फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है।
एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि 20 जून को मांडला गांव में राहुल पवार के घर के बाहर गोली चलने का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जांच में फायरिंग करने वाले की पहचान कर पंकज मावी निवासी सिकरानी गांव के रूप में कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि पिता फूल सिंह पूजा-पाठ का काम करते हैं, जो राहुल पंवार को अपना गुरू मानते हैं। पिता की राहुल पंवार से दोस्ती है और उसका घर आना जाना है। राहुल पंवार का अपने ताऊ त्रिभुवन सिंह के साथ पुराना जमीनी विवाद व मुकदमा चल रहा है। 19 जून को घटना वाले दिन राहुल व उसके एक साथी ने खेत पर घटना की साजिश रची थी। उसके बाद घर के दरवाजे पर गाली-गलौज व धमकी देते हुए हवाई फायरिंग कर मौके से भाग गए।