Tuesday, February 11, 2025

मेरठ में लोगों को अब बीमारियां फैलने का खतरा,बच्चों को गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ रहा भारी

मेरठ। वीआईपी इलाका कहा जाने वाला थापर नगर इन दिनों गंदगी और जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। नगर निगम के वार्ड 67 थापन नगर में लंबे समय से जलभराव और गंदगी से पूरे इलाके के निवासी और दुकानदार परेशान हैं। हालात यह हैं कि इस गंदे पानी से जहां सारा दिन बदबू आती रहती है वहीं लोगों को अब बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है। छोटे-छोटे स्कूली बच्चे इसी गंदे पानी से निकलकर अपने स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं।

 

मेरठ कैंट के इस इलाके में ना तो भाजपा विधायक और ना क्षेत्रीय पार्षद का ध्यान इस समस्या की ओर है। ये इलाका भाजपा सभासद वार्ड 67 सुनीता प्रजापति के इलाके में आता है। खास बात इस रोड पर मेरठ का सबसे पवित्र और प्रसिद्ध गुरुद्वारा भी है। जहां पर हर दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण गुरुद्वारा में आते हैं।

 

चारों तरफ जलभराव और गंदगी से इलाके में डेंगू के फैलने का खतरा बना हुआ है। ऐसे में इस तरह के हालात और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

 

इलाका निवासियों व दुकानदारों ने जलभराव व गंदगी को लेकर रोष जताया है। उन्होंने कहा कि थापर नगर में वार्ड पार्षद को कईं बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन, किसी के भी कान पर जूं तक नहीं रेंगी। उन्हें बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है। अगर हालात यही रहे तो उन्हें संघर्ष के रास्ते पर चलना होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय