बुलंदशहर – उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिला प्रशासन ने गोकशी के आरोपी गैंगस्टर की मंगलवार को 40 लाख रूपये की संपत्ति कुर्क कर ली।
उप जिलाधिकारी स्याना प्रियंका गोयल ने बताया कि वह आज सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा के साथ कस्बा स्याना के मौहल्ला चौधरीयान स्थित गैंगस्टर नदीम उर्फ नाजिमउद्दीन के मकान पर पहुंची तथा जिलाधिकारी बुलन्दशहर के आदेश का अनुपालन करते हुए गौकशी के आरोपी नदीम की अचल सम्पत्ति में एक दुकान को गैंगस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत कुर्क कर लिया।
उन्होने बताया कि अभियुक्त नदीम उर्फ नदीमुद्दीन का आपराधिक इतिहास है तथा वह गौ कशी के आरोप में एन एस ए के तहत लंबे समय तक जेल में बंद रहा है।