गाजियाबाद। जनपद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अस्पताल प्रशासन पर बिल के नाम पर बंधक बनाए जाने का गंभीर आरोप लगा रहा है।
युवक का कहना है कि वह किसी मरीज के इलाज के सिलसिले में अस्पताल आया था, लेकिन इलाज के दौरान बढ़ते बिल के कारण जब वह भुगतान नहीं कर पाया, तो अस्पताल प्रशासन ने उसे अस्पताल से बाहर जाने से रोक दिया। युवक का दावा है कि उसे जबरन रोका गया और मानसिक उत्पीड़न किया गया।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
वीडियो में युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी गाजियाबाद से न्याय की गुहार लगाते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।