Tuesday, April 29, 2025

गौतमबुद्ध नगर में अवैध ईंट भट्ठों पर कार्रवाई, दो भट्ठे बंद, कच्ची ईंटें तोड़ी गईं

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में अवैध ईंट भट्ठों के विरुद्ध जिला खनन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फायर, नायब तहसीलदार सदर एवं संबंधित थाने की पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर की छपार पुलिस ने रामपुर तिराहे से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

इसी क्रम में सोमवार को संयुक्त टीम द्वारा मैसर्स लक्ष्मी ब्रिक फील्ड ग्राम महमदपुर, मैसर्स जय बाबा मोहन राम ईट उद्योग ग्राम डाकवाला व मेसर्स भानू ईट उद्योग झांझर रोड, अस्मानपुर कोठी ग्रेटर नोएडा में संचालित अवैध ईट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया गया।

‘दे दे प्यार दे’, जेई ने महिला SDO का नाम लेकर गाया गाना, वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि कुछ ईंट भट्टों के खिलाफ निरन्तर आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत प्राप्त हो रही थी, जिसके फलस्वरूप कार्यवाही की गयी है। जहाॅ मौके पर दो भट्टें संचालित व एक भट्टा मैसर्स जय बाबा मोहन राम ईट उद्योग ग्राम डाकवाला बन्द पाया गया। मौके पर अगिनशमन दल को बुलवाकर दोनो भटठों की आग बुझाकर संचालन बन्द कराया गया तथा कच्ची ईटों को तोडा गया।

मुज़फ्फरनगर में कारों की छतों पर बारातियों ने किया डांस, हुड़दंग का वीडियो वायरल, हुई कार्यवाही

ईंट भट्ठा स्वमियों द्वारा विनियमन शुल्क जमा नहीं किया गया था और न ही प्रदूषण विभाग से अनापत्ति प्राप्त की गयी थी। उन्होंने बताया गया कि अवैध ईंट भट्ठों के संचालन से न केवल सरकारी राजस्व की हानि होती है अपितु इससे खनन को भी बढ़ावा मिलता है और प्रदूषण भी होता है। उन्होंने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा औचक रूप से ईंट भट्ठों का निरीक्षण जारी रहेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय