नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी वाहन चालकों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शादी से एक सप्ताह पहले युवक ने दे दी जान, युवती से हो गई थी अनबन
जानकारी के अनुसार थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में रामकुमार शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा मूल निवासी जनपद अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। वहीं थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुए एक अन्य सड़क हादसे में राज सिंह पुत्र सहीराम उम्र 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां पर उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई। इसके अलावा थाना बिसरख क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है।
जाटों की घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे-नरेश टिकैत
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मनीष कुमार निवासी जनपद बिजनौर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मौजूदा समय में इटैहड़ा गांव थाना बिसरख क्षेत्र में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह तथा उनका दोस्त करण कुमार एक साथ रहते हैं। पीड़ित के अनुसार दोनों काम करके रात 9.30 बजे के करीब पैदल जा रहे थे, तभी आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पीछे से उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में करण को गंभीर चोट आई। उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।