Sunday, April 27, 2025

ग्रेटर नोएडा में चार घरों में बड़ी चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी उड़ाई

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले 4 लोगों के घरों में बड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ितों द्वारा चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

“मुज़फ्फरनगर में “स्कूल के दोस्तों ने की हदें पार, 11वीं के छात्र को गोली मारी”

[irp cats=”24”]

 

 

थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सोनू रावल नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सांइ एनक्लेव कॉलोनी तिलपता गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह अपने परिवार के साथ अपने गांव गया था। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती सामान, नकदी आदि चोरी कर लिया है।

 

मुजफ्फरनगर में युवक के साथ दबंगों ने की थी मारपीट, पुलिस ने किया इलाज, हाथ जोड़कर मांगी माफी

 

थाना रबूपुरा के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि अजय सिंह पुत्र प्रीतम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नगला शाहपुर गांव के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार गांव में उसका और उनके चाचा का संयुक्त परिवार है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार 25 अप्रैल की रात्रि 2 बजे से 3 बजे के बीच उनके घर में अज्ञात चोर घुस आए। यहां पर चोरों ने उसकी संदूक और अलमारी में रखी हुई 4 लाख रुपए की नकदी, लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण, शैक्षिक प्रमाण-पत्र आदि चोरी कर लिया। पीड़ित के अनुसार उसका पूरा परिवार घर में सो रहा था, कूलर चलने के कारण बहुत शोर हो रहा था, जिस वजह से उन्हें यह पता नहीं चला कि चोर कब घर में आए और घटना को अंजाम देकर चले गए।

 

मुज़फ्फरनगर के खालापार में युवक को गोली मारी, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

 

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि विजयपाल सिंह पुत्र जप नारायण सिंह निवासी गांव मुडार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रात को वह अपने परिवार के साथ अपने घर पर सो रहे थे, जब वह सुबह 6 बजे के करीब सोकर उठा तो उसने देखा कि उसके कमरे का गेट बाहर से बंद था। काफी खींचने के बाद कमरे का गेट खुला। वह अपने घर के दूसरे कमरे में गए तो उन्होंने देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। कमरे में सारा सामान भी बिखरा हुआ है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर धावा बोलकर उनके घर में रखी हुई लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 30 हजार नकद, कपड़े आदि चोरी कर लिया है।

 

 

 

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्यामबाबू शुक्ला ने बताया कि शुभम अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-12 के जेड-ब्लॉक में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह तथा उनकी बहन स्वाति सिंघल 25 अप्रैल की सुबह को अपने ऑफिस चले गए।

 

 

 

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि दोपहर के समय उसकी बहन को पंजाब नेशनल बैंक से मैसेज आया कि उसके डेबिट कार्ड से 3 हजार रुपए का पेट्रोल पंप पर पेमेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बैंक में बात करके अपना डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद जब वे लोग घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखा हुआ सारा सामान तितर-बितर कर दिया है। पीड़ित के अनुसार घर में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के जेवरात नकदी आदि चोर चोरी कर ले गए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय