मेरठ। अभिनव हत्याकांड के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। बेटे को याद कर माता पिता बार बार रो रहे हैं। छोटी बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी और हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच ने शुरू कर दी है। टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले। हत्या में किशोर के परिजनों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
रोहटा रोड स्थित वर्णिका स्टेट कॉलोनी निवासी दुकानदार सुनील कुमार का 17 वर्षीय बेटा अभिनव शनिवार को अपने कॉलोनी के ही 16 साल के दोस्त के साथ मंगलपांडे नगर आईआईटी की कोचिंग के लिए गया था। शाम तक घर नहीं पहुंचा था। इसके बाद परिजनों को उसके दोस्त पर शक हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर कंकरखेड़ा थाने पर पूछताछ की। जहां सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने अभिनव की हथौड़े से सिर कुचल कर हत्या करना कबूल किया था। एक लड़की को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही थी। इसी को लेकर दोस्त ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर रविवार सुबह अभिनव का शव गढ़ रोड पर काली नदी के चकरोड पर ट्यूबवेल के पास से बरामद किया था।
मुज़फ्फरनगर के मुस्लिम मौहल्ले में मिला एक और मंदिर, अब खतौली के इस्लामनगर में मिला !
बेटे की मौत के बाद परिजनों व पड़ोसियों में आक्रोश आ गया था। इसके बाद भीड़ ने रोहटा रोड व हाईवे-58 पर जाम लगा दिया था। सोमवार को पीड़ित परिजनों ने सीओ दौराला और एसएसपी दफ्तर पर हंगामा कर हत्याकांड के पूरे खुलासे की मांग की थी। परिजनों का कहना है कि हत्याकांड में अन्य लोगों भी शामिल रहे है, एक अकेला किशोर ऐसे हत्या नहीं कर सकता। साथ ही परिजनों ने कंकरखेड़ा पुलिस पर सवाल उठाए थे। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही इस हत्याकांड की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी।
मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लौटते समय प्रधान पुत्रों ने दिया घटना को अंजाम
क्राइम ब्रांच की टीम ने कंकरखेड़ा थाने से अभिनव हत्याकांड की तमाम पत्रावली और अन्य अभिलेख अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की। एसएसपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। टीम सभी बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है। जरूरत पड़ने पर आरोपी को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जाएगी।