Saturday, January 25, 2025

दिल्ली और बिहार में अकेले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पीएम मोदी से मिले ओपी राजभर

 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस बैठक को कई अहम राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, माफियाओं में मचा हड़कंप

 

मुलाकात से पहले ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि अगर दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में उनकी पार्टी को सीटें नहीं मिलीं, तो वे अकेले चुनाव लड़ने का विकल्प चुन सकते हैं।

 

मुलाकात के बाद ओपी राजभर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री मोदी संग अपनी तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें शामिल हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने 1.5 वर्ष से वांछित व 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

आयुष्मान कार्ड को सभी के लिए लागू करने की योजना। एक देश-एक शिक्षा नीति लाने पर जोर। राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने की मांग। एक देश-एक चुनाव नीति पर विचार। बिहार के गरीबों के अधिकारों और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उपाय। रोहिणी आयोग और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट पर विमर्श।

 

राजभर ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण व्यक्त किया। मुलाकात के दौरान डॉ. अरविंद राजभर, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव भी उपस्थित रहे।

 

 

राजभर ने प्रधानमंत्री को नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में समाज के वंचित और गरीब वर्गों के लिए कार्य करते रहेंगे।

ओमप्रकाश राजभर की यह मुलाकात आगामी दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में चल रही सीट-बंटवारे की चर्चाओं को और प्रासंगिक बनाती है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि भाजपा और सुभासपा के बीच यह संवाद क्या नतीजे लाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!