नोएडा। कल-कारखानों, मकान, दुकान और कंपनियों के गोदामों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान चुराने वाला शातिर चोर स्वालिन उर्फ चूहा को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹25,000 का इनामी बदमाश है। पुलिस ने इससे पहले सितंबर 2024 में गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था, लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया था।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर आज गैंगस्टर एक्ट के वांछित आरोपी स्वालिन उर्फ चूहा, पुत्र शाहिद निवासी रूकनसराय, थाना कोतवाली नगर, जनपद बुलंदशहर को दादरी बाईपास के पास स्थित आईजीएल सीएनजी पंप से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियुक्त के खिलाफ थाना दादरी में दो अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
बताया गया है कि स्वालिन उर्फ चूहा चोरी की घटनाओं में माहिर था। यह चूहों की तरह छोटी-छोटी जगहों पर घुसकर चोरी की वारदातें अंजाम देता था और फिर मौके से फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि स्वालिन उर्फ चूहा अपनी गैंग के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इससे पहले सितंबर 2024 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था, जब उसके पास से ₹1,15,000 नकद बरामद किए गए थे। उसने उस दौरान कई चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया था।