Tuesday, April 1, 2025

बागपत में ग्रामीण खेल लीग के अंतगर्त ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं होगी आयोजित

बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत जनपद में ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अंतर्गत ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों पर चर्चा की गई। यह प्रतियोगिताएं नवंबर माह में 21 से 30 तारीख के बीच आयोजित की जाएंगी।

 

हमारी विरासत राम मंदिर तो सपा की अतीक और मुख्तार: योगी

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं का आयोजन सफल और व्यापक स्तर पर किया जाए ताकि जनपद के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने का अवसर मिल सके। उन्होंने सभी खेलों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

उक्त प्रतियोगिता में जिले के प्रत्येक ब्लॉक एवं जनपद स्तर पर बालक एवं बालिका वर्गों में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर श्रेणी में कुल आठ विधाओं, जैसे एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, जूडो एवं वेटलिफ्टिंग में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है।

 

एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी, जिला वेटलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष अनिल यादव, एवं कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन के सफल संपादन हेतु अपने विचार साझा किए और आवश्यक सुझाव दिए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय