मुजफ्फरनगर। बालियान खाप के चौधरी एवं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि जाट बिरादरी में जो खूबियां थी, वह अब न के बराबर है। बिरादरी की अच्छाई खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि घटती जनसंख्या व बढ़ते अपराध जाट बिरादरी को लेकर डूब जाएंगे। उन्होंने जाट आरक्षण पर कहा कि आरक्षण का फायदा जब है, जब आप एकजुट रहोगे।
यूपी में 236 न्यायिक अधिकारियों का तबादला,मुजफ्फरनगर के भी 2 एडीजे गए, 4 नए जज आये
बालियान खाप चौधरी नरेश टिकैत रविवार सिसौली गांव में जनपद जाट महासभा मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित विशाल जाट महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए हजारों की संख्या में पहुंचे जाट समाज को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि
आज जिस स्थिति में बिरादरी चल रही है, कुछ साल में जाट बिरादरी ही नहीं रहेगी। बिरादरी के युवा मोटरसाइकिल पर 50 किलोमीटर तक सफर करते हैं, रोजाना आठ से 10 एक्सीडेंट मुजफ्फरनगर जिले में ही होते हैं, जिसमें कुछ अस्पताल में व कुछ युवाओं की जान चली जाती है।
नरेश टिकैत ने युवाओं से बाइक पर ज्यादा सफर न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा किए हुए 98 प्रतिशत फैसले बिरादरी के लोग ही नहीं मानते, जिनमें उनका खर्च सिर्फ एक चाय का होता है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जाट बिरादरी के लोगों को कहा कि सुधर जाओ और प्रतिज्ञा करो कि कोई भी गलत कार्य नहीं करेंगे। आपस में झूठे मुकदमें कर अपने ही नाश की नींव खोद रहे हो। लोग गांव छोड़कर शहर की ओर पलायन कर रहे हैं। बिरादरी में बिगाड़ आ गया है, जिससे आत्मा पर जोर पड़ता है। युवा पीढ़ी का रास्ते से विचलित होना शुभ लक्षण नहीं है।
एक और जंग की आहट! ट्रंप के पत्र से भड़का ईरान, न्यूक्लियर डील पर फिर बढ़ा तनाव
नरेश टिकैत ने कहा कि किसी को भी वोट दो हमें उससे कोई मतलब नहीं है लेकिन कहीं कोई आपकी सुनने वाला नहीं है, आना यही पड़ेगा। अच्छे आदमी और समय की कदर करो। उन्होंने जाट समाज की जनसंख्या घटने पर चिंता जताई। साथ ही समाज में बढ़ते अपराध को नुकसानदायक बताया। उन्होंने मृत्यु भोज पर रोक लगाने, युवा पीढ़ी को नशा से दूर रहने और समाज में तलाक जैसी बीमारी फैलने पर भी चिंता जताई।