Friday, April 4, 2025

ट्रंप के टैरिफ के कारण दुनिया के ज्यादातर बाजार दबाव में, एशियाई बाजारों में भी गिरावट

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी का असर ग्लोबल मार्केट पर साफ-साफ नजर आने लगा है। इसकी वजह से ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए थे। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार भी पिछले सत्र के दौरान दबाव में कारोबार करने के बाद लाल निशान में ही बंद हुए। एशियाई बाजार में भी आज चौतरफा बिकवाली का दबाव बना हुआ है।

मुज़फ्फरनगर में फर्टिलाइजर विक्रेताओं ने विकास भवन पर किया हंगामा, बोले-चीनी मिलों के कारण व्यापार हुआ चौपट

 

रेसिप्रोकल टैरिफ लागू होने की वजह से दुनिया भर के बाजारों में जहां दबाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं अमेरिकी बाजार के सूचकांक पिछले सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,670.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 151.16 अंक यानी 0.87 प्रतिशत उछल कर 17,601.05 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज 781.52 अंक यानी 1.85 प्रतिशत की जबरदस्त गिरावट के साथ 41,443.80 अंक के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई

 

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव की स्थिति बनी रही। एफटीएसई इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,608.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.22 प्रतिशत फिसल कर 7,858.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 149.14 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,390.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी

एशियाई बाजारों में भी आज चौतरफा बिकवाली होने के कारण हर ओर गिरावट का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 7 के सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि ताइवान और इंडोनेशिया के स्टॉक मार्केट में छुट्टी होने की वजह से ताइवान वेटेड इंडेक्स और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।

गिफ्ट निफ्टी 106 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,324.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.92 प्रतिशत लुढ़क कर 2,482.91 अंक के स्तर तक गिर गया है। निक्केई इंडेक्स में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल यह सूचकांक 1,067.83 अंक यानी 2.99 प्रतिशत फिसल कर 34,658.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 382.38 अंक यानी 1.65 प्रतिशत टूट कर 22,820.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 1.10 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 1,159.76 अंक के स्तर पर, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.51 प्रतिशत लुढ़क कर 3,333.09 अंक के स्तर पर और स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,950.86 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय