नोएडा। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज नोएडा में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार दलित विरोधी है। इसीलिए ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन व उनके संघर्ष पर बनी फिल्म ‘फुले’ का रोक लगाई है।
नोएडा के सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘फुले’ फिल्म पर रोक दलित समाज का अपमान है। इससे भाजपा का दोहरा चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि सावित्रीबाई फुले और ज्योति फूले के जीवन पर आधारित बहुचर्चित फिल्म ‘फुले’ को सेंसर बोर्ड द्वारा 16 कट्स लगाने के बाद 11 अप्रैल को रिलीज होने से रोक दिया गया, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
उन्होंने कहा कि यह घटना भारतीय जनता पार्टी की असल सोच को उजागर करती है। एक ओर वे संविधान, बाबा साहेब और दलित अधिकारों की बातें करते हैं, और दूसरी ओर जब कोई फिल्म समाज के शोषण के खिलाफ आवाज उठाती है, तो उसे सेंसर के बहाने रोका जाता है।
मायावती ने 16 अप्रैल को बुलाई बड़ी बैठक, भतीजे आकाश को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी !
संजय सिंह ने कहा है कि यह सेंसरशिप केवल एक फिल्म पर नहीं, बल्कि पूरे दलित आंदोलन और सामाजिक न्याय के मूल्यों पर हमला है। जब ‘कश्मीर फाइल्स’ और ‘केरल स्टोरी’ जैसी नफरत फैलाने वाली फिल्मों को सरकार प्रचारित करती है, तब ‘फूले’ जैसी ऐतिहासिक, संवेदनशील और प्रेरणादायक फिल्म को रोका जाना एक सोची-समझी राजनीतिक साजिश है। खास बात यह है कि इस फिल्म के निर्देशक ब्राह्मण समुदाय से हैं और उन्होंने समाज के सभी पक्षों को निष्पक्ष रूप से दिखाया है।
उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन करेगी और इस अन्याय के खिलाफ जोरदार जन आंदोलन करेगी। यह केवल एक फिल्म की नहीं, सामाजिक न्याय, इतिहास और पहचान की लड़ाई है, जिसे आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से लड़ेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली विधान सभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे, जिलाध्यक्ष राकेश अवाना, यूथ विंग प्रदेशाध्यक्ष पंकज अवाना, किसान प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो, जिला महासचिव कैलाश शर्मा, प्रवीण धीमान, विजय श्रीवास्तव, शंकर चौधरी, प्रदीप सुनैया, गौरव गौतम, जयकिशन जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।