गाजियाबाद। कोरोना वायरस के बाद से लगातार एनसीआर में नई-नई बीमारियों के वायरस फैल रहे हैं, जो लोगों की सेहत के लिए गंभीर खतरा बन रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर इन बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाता रहा है। इसी क्रम में अब एक ऐसे खतरनाक बुखार से बचाव के लिए अभियान शुरू किया गया है, जो सीधे मरीज के दिमाग को प्रभावित करता है और कोमा तक पहुंचा सकता है।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
शहर में इस वक्त दिमागी बुखार के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसे नियंत्रित करने और लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत की है, ताकि समय रहते इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
मुज़फ्फरनगर में कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, कार छोड़कर भाग निकला चालक
मरीजों की संख्या में इजाफा, अन्य बीमारियां भी फैला रही हैं संक्रमण
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शहर में दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या बेहद कम है, लेकिन डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड और वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। एमएमजी अस्पताल में इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।