लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें अर्धवार्षिक परीक्षाओं से लेकर बोर्ड परीक्षाओं तक की तिथियों को निर्धारित किया गया है।
मुजफ्फरनगर में टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले चार बाराती गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार, कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं अक्टूबर 2025 में आयोजित की जाएंगी। वहीं, वार्षिक परीक्षाएं जनवरी 2026 में कराई जाएंगी। कक्षा 10 और 12 की यूपी बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2026 में आयोजित की जाएंगी।
शैक्षिक सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिससे छात्रों को बेहतर तैयारी का अवसर मिल सके। यूपी बोर्ड द्वारा परीक्षा की तिथियों की विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।