नोएडा। दादरी तहसील के तहसीलदार (न्यायिक) के पेशकार ने थाना दादरी में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है कि उन्होंने दस्तावेजों में हेरफेर कर डूब क्षेत्र की जमीन का दाखिला- खारिज करवा लिया।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि दादरी तहसील के तहसीलदार के पेशकार शशि भूषण तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छीजारसी गांव की एक जमीन का दाखिल खारिज मामला दादरी तहसील के न्यायालय में चल रहा था।
उनका आरोप है कि जमीन के खरीदार राकेश कुमार ने जालसाजी करके बैनामा के पेज नंबर 6 को बदलकर न्यायालय को गुमराह किया तथा डूब क्षेत्र की जमीन का दाखिल खारिज का आदेश अपने पक्ष में पारित करवा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।