नोएडा। थाना बीटा-टू क्षेत्र से बीते एक मई को एक होटल संचालक के 15 वर्षीय बेटे को फिरौती के लिए अगवा कर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार हुए 4 लोगों को थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने हिमांशु पुत्र जीत सिंह चौधरी निवासी जनपद बुलंदशहर उम्र 25 वर्ष, मनोज शर्मा पुत्र राजेंद्र शर्मा निवासी मायचा थाना दादरी उम्र 34 वर्ष, कुणाल भाटी पुत्र पप्पू भाटी निवासी थाना कासना उम्र 22 वर्ष, तनु पुत्री कृष्णा निवासी हरियाणा रोहतक के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने 15 वर्षीय बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण किया था। फिरौती की मांग पूरी ना होने पर उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि इस गैंग का सरगना हिमांशु है।
बता दें कि थाना बीटा-टू क्षेत्र से एक मई 2024 को अपहरण किए गए होटल कारोबारी कृष्ण शर्मा के 15 वर्षीय बेटे कुणाल का शव बुलंदशहर मे नहर में मिला था। कासना में होटल से एक मई को एक महिला और स्कोडा गाड़ी से बदमाश अपहरण कर के ले गए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी। 5 मई को कुणाल का शव मिला था। बताया जाता है कि इस गैंग में शामिल तनु मेडिकल की छात्रा है।