सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद की थाना गंगोह पुलिस ने चार शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गंगोह पुलिस ने चार शातिर नशा तस्करों भास्कर, सूरज निवासी जनपद हरदोई व आदित्य, हरिओम निवासी धानवा थाना तीतरो को 105 ग्राम स्मैक बरामद के साथ गंगोह रोड़ तीतरो तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।