Sunday, March 23, 2025

नोएडा से तीन किशोरियां लापता, युवक पर अगवा करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र से एक तथा थाना बिसरख क्षेत्र से दो किशोरियां अपने-अपने घरों से लापता हो गई है। पीड़ित परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने किशोरियों को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

दिल्ली हाईकोर्ट के जज के सरकारी बंगले में मिले 15 करोड़, सुप्रीम कोर्ट ने किया इलाहाबाद तबादला, हाईकोर्ट बार ने किया विरोध

 

 

 

 

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सुमित भाटी के मकान बिसरख में रहता है। पीड़ित के अनुसार 29 मार्च से उसकी 18 वर्षीय साली घर से लापता है। पीड़ित ने आजाद खान नामक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने उसे बहला फुसलाकर अगवा कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट है अपनी सरकार, बोले नंदकिशोर गुर्जर -योगी पर अफसरों ने करा रखा है तंत्र मंत्र !

 

वहीं पीड़ित का कहना है कि उसकी साली को अगवा करने वाला आरोपी उसका धर्म परिवर्तन करवा सकता है, तथा उसके साथ कोई अनहोनी कर सकता है। इसी थाने में पुराना हैबतपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी जो की कक्षा 9वीं में पढ़ती है, 13 मार्च से घर से लापता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी को उसके पड़ोस में रहने वाला संजय पुत्र महावीर बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस दोनों मामलों की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

 

मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 19 वर्षीय बेटी घर से लापता है। पीड़िता के अनुसार इस मामले में उसने अपनी बेटी की गुमशुदगी थाना सेक्टर-20 में दर्ज करवाई थी।

 

 

 

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने थाना पुलिस से शिकायत की है कि उसे पता चला है कि  इंदिरा मार्केट सेक्टर-27 में स्थित नूरी क्लॉथ हाउस में काम करने वाला अमन रजा उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है। पीड़िता ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी लड़की को भगाने में गुल सदा, रिहान, फारुख, संजीव आदि ने सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय