नोएडा। संयुक्त मोर्चा के आहवान पर आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों के साथ जनपद गौतमबुद्व नगर के किसानों ने किसान नेता पवन खटाना के नेतृत्व में आज मार्च करते हुए सदर तहसील पहुंचे। जहां पर किसानों ने सदर तहसील में कृषि कानून की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
इस दौरान किसान नेता पवन खटाना ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिन तीन कृषि कानूनों को किसानों पर जबरन थोपने का प्रयास किया जा रहा है, वे पूरी तरह किसान हित में नहीं हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
कानून लागू होने से किसान वर्ग पूरी तरह से तबाह और बर्बाद होकर अपनी जीविका चलाने के लिए मेहनत मजदूरी करने के लिए विवश हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान विरोधी कृषि कानूनों को किसी भी दशा में देश के अंदर लागू नहीं होने दिया जाएगा। इसके विरोध में भाकियू का हरसंभव प्रयास जारी रहेगा। इस दौरान भारी संख्या में किसान मौजूद रहें।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल