नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने एक मुठभेड के दौरान शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली इसके पैर में लगी है। यह बदमाश चोरी की वारदातें करता है। इसके पास से पुलिस ने चोरी के बर्तन, नकदी और अवैध हथियार तथा मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस बदमाश के खिलाफ जनपद कानपुर के विभिन्न थानों में 6 मुकदमें दर्ज है। पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
अपर पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-49 पुलिस सेक्टर-51 के पास चैकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार होकर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। वह रुकने की बजाए वहां से भागने लगा। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर ब्लड बैंक पर युवाओं को लालच देकर रक्तदान कराने का आरोप
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश संजय पुत्र सरजू निवासी जनपद प्रतापगढ़ उम्र 24 वर्ष के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने चोरी की एक प्लेट, एक चम्मच, दो कटोरी, दो छोटे गिलास सफेद धातु के, व 3,000 नगद, देसी तमंचा ,कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर के नॉनवेज होटल में विवाद के बाद मारपीट, तीन युवक घायल
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिन पहले सेक्टर-47 के जलवायु विहार टावर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से यह सामान चोरी किया था। बरामद मोटरसाइकिल आरोपी ने सलारपुर गांव से चोरी करनी स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में कानपुर में 6 मुकदमे दर्ज हैं।