मेरठ। मेरठ पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने पहलगाम हमले को देश से नहीं सीधे हिंदुओं से जोड़ दिया है। मेरठ में आज डिफेंस कॉलोनी स्थित एक कारोबारी के आवास पर पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला भारत पर ही नहीं, बल्कि हिंदुओं पर हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर
अब हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए योजना और उस पर चिंतन जरूरी है। जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड में चारों धामों की यात्रा शुरू हो गई है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुभारंभ पर मेरा वहां रहना हुआ।
रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित
बिना संकोच के चार धाम यात्रा पर जाना चाहिए। हाल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार को इस घटना को देखते हुए चार धाम यात्रा की सुरक्षा और ज्यादा कड़ी करनी चाहिए। पहलगाम हमले पर कहा कि देश की जनता सरकार द्वारा कठोर कदम की प्रतीक्षा में है। देरी पर उन्होंने कहा कि हमें घबराना नहीं चाहिए, हो सकता है सरकार मजबूत तैयारी में लगी हो।