लखनऊ । उत्तर पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में राज्य के कौशांबी जिले से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कथित संबंध रखने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक आतंकवादी को आज तड़के गिरफ्तार किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव के रहने वाले आरोपी लाजर मसीह को तड़के करीब तीन बजकर 20 मिनट पर कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आतंकवादी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के गुर्गों के सीधे संपर्क में है।
प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी सरकारः योगी
उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने आतंकवादी के पास से कुछ विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद किए हैं। इन हथियारों में तीन हैंड ग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल नोरिन्को एम-54 टोकरेव (यूएसएसआर) के साथ-साथ विदेश में निर्मित 13 कारतूस शामिल हैं। इसके अलावा उसके पास से सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, एक आधार कार्ड जिस पर गाजियाबाद का पता है, बिना सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। यश ने बताया कि यह आतंकवादी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था।
यूपी में सीएमओ दफ्तर में नहीं मिली व्हील चेयर, दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर लाई पत्नी
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए बब्बर खालसा के संदिग्ध आंतकी लाजर मसीह के तार गाजियाबाद से जुड़ रहे हैं। दरअसल संदिग्ध आतंकी ने गाजियाबाद से फर्जी आधार कार्ड बनवाया था। इस खुलासे के बाद पुलिस-प्रशासन में खलबली का आलम हैं, वहीं खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां उन लोगों को खंगालने में जुट गई हैं, जिनकी मदद से फर्जी आधार कार्ड बनवाया गया था। हालांकि गाजियाबाद में यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे व ब्रिटिश नागरिकों के अपहरणकर्ताओं ने यहां पर पनाह ली थी।
डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक संदिग्ध आतंकी के बाद से जोे आधार कार्ड बरामद किया गया है, वह गाजियाबाद से बनवाया गया था। इस खुलासे के बाद जहां पुलिस व खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गयी हैं।वहीं देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद में संदिग्ध आतंकी रहा, लेकिन किसी को कानोंकान खबर नहीं लगी, इसे लेकर भी सभी हतप्रभ हैं। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं हैं। गाजियाबाद पूर्व में भी आतंकीं पनाह लेते रहे हैं। पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की अगस्त 1995 को चंडीगढ़ में हत्या हुई थी। वहां से भागकर हत्यारे महानगर के नन्द ग्राम में छिप कर रहे थे। इसी तरह वर्ष 1994 में जैश ए मोहम्मद के आतंकी मसूरी में रहे थे। उन्होंने ब्रिटिश मूल के तीन नागरिकों का अपहरण किया और सहारनपुर में ले जाकर रखा था। विदेशी नागरिकों को छुड़ाने के दौरान हुई आतंकियों से मुठभेड़ में साहिबाबाद थाने के तत्कालीन इंसपेक्टर ध्रुवलाल यादव बलिदान हो गए थे। इस दौरान पुलिस ने पाक आतंकवादी अजहर मसूद व शेखर उमर सईद को गिरफ्तार किया था। इन आतंकवादियों को ही रिहा कराने के लिए उनके साथियों ने साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आइसी -814 का काठमांडू से अपहरण किया था।
यह सिलिसला यहीं नहीं थम रहा है। वर्ष 1987 में कुख्यात आतंकी कश्मीरा सिंह ने साहिबाबाद अप्सरा बार्डर व शाहदरा में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट किए थे। साहिबाबाद में ही वह साइकिल बम ले जाते हुए विस्फोट में घायल हो गया था। घायल कश्मीरा सिंह ने पुलिस को बताया था कि यह विस्फोट उसने लंदन स्थित खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के इशारे पर किया था। इसके बाद दुहाई और मुरादनगर के बीच 27 अप्रैल 1996 में हुए बस में हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हुई थी। चालीस लोग जख्मी हुए थे। यह बस रुड़की डिपो की थी और दिल्ली से रुड़की जा रही थी। आतंकियों ने फ्रंटियर मेल की कई बोगियों में हुए सीरियल बम विस्फोट में 19 लोगों की जान गई थी। इसमें कभी गाजियाबाद का हिस्सा रहे पिलखुआ निवासी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा का नाम प्रकाश में आया था। हालांकि लंबी सुनवाई के बाद में अब्दुल करीम को अदालत ने बरी कर दिया गया था।
मुज़फ्फरनगर में पचेंडा रोड पर कार ने मारी तांगे में टक्कर, दर्जनों स्कूली बच्चे नाले में गिरकर घायल
इसी तरह लाल किला बम विस्फोट कांड के आतंकियों के तार भी गाजियाबाद से जुड़े थे। पकड़े गए एक पाकिस्तानी आंतकवादी के पास से मिला ड्राइविग लाइसेंस गाजियाबाद में कैला भट्टा के पते पर बनाया गया था। इन वारदातों के अलावा और भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं। जिनमें आतंकवादियों के तार गाजियाबाद से जुड़े रहे हैं। बिजनौर में 2016 में हुई एनआइए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद व उनकी पत्नी की हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्त रहे आतंकी मुनीर गाजियाबाद आकर रुका था। बाद में पुलिस ने उसे एबीइएस कालेज के पास की एक कालोनी से गिरफ्तार किया था।
उधर गाजियाबाद के डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि बब्बर खालसा के संदिग्ध आतंकी के आधार कार्ड महानगर से बनाए जाने की जानकारी के बाद पुलिस व अन्य खुफिया एजेंसिया एक्टिव हो गयी हैं। साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।