देवबंद (सहारनपुर)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में हिंदू समाज के लोगों ने स्टेट हाईवे-59 पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। उन्होंने भारत सरकार से हिंदुओं और उनके धर्मस्थलों की सुरक्षा के लिए दबाव बनाने की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
काफी संख्या में हिंदू समाज के लोग मोहल्ला लहसवाड़ा में इकट्ठा हुए। यहां से वह श्याम कुमार के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए स्टेट हाईवे स्थित यूनियन तिराहे पर पहुंचे और बांग्लादेश का पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान रोष जताते हुए लोगों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर जो अत्याचार किए जा रहे हैं, उन्होंने किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी
कहा कि धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने और हिंदुओं का नरसंहार करना यह कायराना हरकत है। उन्होंने भारत सरकार से हिंदुओं और धर्मस्थलों की सुरक्षा के लिए मामले का संज्ञान लेकर बांग्लादेश पर दबाव बनाने का आह्वान किया है। इस दौरान श्याम चौहान, आलोक खटीक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।