मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट परिसर में एक पेड़ पर चाइनीज मांझे में फंसे और घायल हुए एशियान बाज को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाने वाले जिला पंचायत कर्मचारी सरताज अहमद को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने सम्मानित किया। सरताज अहमद द्वारा दिखाए गए साहसिक और मानवीय कार्य की सराहना करते हुए जिला पंचायत कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और सदस्यों ने उन्हें खुलकर प्रोत्साहित किया।
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
समारोह के दौरान सरताज को जिला पंचायत अध्यक्ष और उनकी टीम द्वारा बंद लिफाफे में प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गई और बेजुबानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की गई।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने बताया कि इस कार्य की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से मिली, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि ऐसे सराहनीय कार्य को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरणा ले सकें।