मुजफ्फरनगर। पाकिस्तान की ओर से जारी आतंकी गतिविधियों और भारत में लगातार जासूसों की गिरफ्तारी को लेकर धर्मगुरु महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो भी देशद्रोह में लिप्त हैं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों- मुस्लिम हों या हिंदू, उन्हें फांसी नहीं तो आजीवन कारावास की सजा अवश्य मिलनी चाहिए।
मुज़फ्फरनगर में इन्दु सिद्धार्थ बनीं नई अपर पुलिस अधीक्षक, 3 एएसपी के हुए तबादले
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पुरकाजी विधायक अनिल कुमार के मुजफ्फरनगर स्थित आवास पर पहुंचे स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में भारत-पाकिस्तान के रिश्तों, देश की सुरक्षा नीति, और जासूसी में पकड़े जा रहे लोगों पर अपनी बेबाक राय रखी।
मुजफ्फरनगर के भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, भोपा के हिस्ट्रीशीटर ने दी
महाराज ने कहा कि “भारत में पकड़े जा रहे जासूसों में सिर्फ मुसलमान नहीं, बहुत सारे हिंदू भी शामिल हैं। जो भी देश के खिलाफ काम कर रहा है, वह जयचंद है। जयचंदों की सजा मौत होनी चाहिए। अगर मौत नहीं तो उम्र भर की कैद।”
मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’
उन्होंने कहा कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह देश के लिए गौरव का विषय है। कहा कि भारत अब कमजोर नहीं रहा। आज अमेरिका, रूस, जर्मनी, फ्रांस जैसे देश भी भारत को शक्ति के रूप में स्वीकार कर रहे हैं। भारत को विश्वगुरु बनने का यह उपयुक्त समय है।”
राजनीति पर बात करते हुए महाराज ने कहा कि मंत्री अनिल कुमार जैसे नेता राजनीति में सरलता और समावेश की भावना को आगे बढ़ा रहे हैं। कहा कि श्रीमद्भगवद्गीता में भी भगवान श्रीकृष्ण ने समान भाव की महत्ता बताई है। मंत्री सहज और मिलनसार हैं, जनता उन्हें हृदय से अपनाती है। मेरा आशीर्वाद सदा उनके साथ रहेगा।”
अंत में महाराज जी ने विश्वास जताया कि सरकार और न्यायपालिका देशद्रोहियों को उचित और कठोर सजा अवश्य देगी।