नोएडा। नोएडा पुलिस ने आज अन्तर्राज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है। बंदी बनाये गए अभियुक्तों के कब्जे से थाना फेस-3 पुलिस ने 14 मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, चाकू, 7 फर्जी नंबर प्लेट आदि बरामद किया है। इनका एक साथी फरार है। इन बदमाशों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 22 मुकदमें दर्ज है।
संभल हिंसा के आरोपितों की 5 राज्यों में तलाश, कारतूसों के तस्करों की भी छानबीन जारी
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर-71 के पास से अन्तर्राज्यीय दुपहिया वाहन चोर गिरोह मोहित पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम हरौला नोएडा तथा अजय पुत्र राजेश सिंह निवासी सेक्टर-67 को गिरफ्तार किया है।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की गई 14 मोटर साइकिल, एक चाकू, एक देसी तमंचा और 7 फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इनका एक साथी मौके से भाग गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त भीड़भाड़ वाले क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने में माहिर है। अभियुक्तों द्वारा अन्य राज्यों हरियाणा, उत्तराखण्ड, दिल्ली व यूपी में भी वाहन चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।