Monday, May 12, 2025

बीजेपी देशभर में 13 मई से 23 तक निकालेगी ‘तिरंगा यात्रा’, ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएगी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देशभर में मंगलवार से 11 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ आयोजित करने जा रही है। यह यात्रा 13 मई से 23 मई तक चलेगी, जिसका उद्देश्य मोदी सरकार के दृढ़ नेतृत्व और ऑपरेशन सिंदूर के तहत सशस्त्र बलों की वीरता व मानवीय उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुँचाना है।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनीं बेटियों की प्रेरणा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बढ़ाया मान

भाजपा के नेता ने बताया कि यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता हर नागरिक से संवाद करेंगे और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में श्रीलंका तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर क्षेत्र से भारतीयों की सुरक्षित निकासी तथा आतंकवादी ठिकानों के खिलाफ सफल कार्रवाई की जानकारी देंगे। इसका स्वर अत्यधिक राजनीतिक नहीं होगा, बल्कि जनता को एक राष्ट्रबोध के मुद्दे पर जोड़ने पर केंद्रित रहेगा, जिसे समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।

मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम

यात्रा के समन्वय के लिए भाजपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद तावड़े, पार्टी महासचिव तरुण चुघ और दुष्यंत गौतम सहित अन्य वरिष्ठ नेता जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सोमवार को भाजपा मुख्यालय में बैठक कर आयोजन का रोडमैप अंतिम रूप दिया।

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनीं बेटियों की प्रेरणा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने बढ़ाया मान

इस अभियान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और भाजपा अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा सहित कई वरिष्ठ केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों और संगठनात्मक पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी। यात्रा के अंतिम दिन, 23 मई को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय समापन सभा में शीर्ष नेतृत्व संभावित रूप से राष्ट्र के नाम खास संदेश देंगे।

भाजपा का मानना है कि यह ‘तिरंगा यात्रा’ न सिर्फ देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि सशस्त्र बलों और सरकार द्वारा देश की सेवा में उठाए गए पहलुओं को व्यापक जनसमर्थन प्रदान करने में भी सहायक होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय