Wednesday, November 20, 2024

भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर बोले ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर- इससे देश की अर्थव्यवस्था को होगा फायदा

रियो डी जनेरियो (ब्राज़ील)- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते के विचार का समर्थन किया है और कहा है कि इससे उनके देश की अर्थव्यवस्था को फायदा होगा। श्री स्टार्मर जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए यहां आए हुए हैं।

मोदी-मेलोनी ने किया समझौता, भारत इटली संयुक्त रणनीतिक कार्ययोजना को दी मंजूरी

उन्होंने सम्मेलन के दौरान अलग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। दोनों प्रधानमंत्री के बीच यह पहली मुलाकात थी। दोनों प्रधानमंत्रियाें ने इस मुलाकात को बहुत सार्थक बताया है ।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता फिर शुरू करने पर सहमत हुए हैं।

मुज़फ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान आज, 328 बूथों पर पड़ेंगी वोट, सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम

श्री स्टार्मर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा,“ प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के साथ बहुत सार्थक बैठक हुई।
कल हमने यूके-भारत व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा की।”
इस व्यापार समझौते से यूके (ब्रिटेन) में नौकरियों और समृद्धि को बढ़ाने में मदद मिलेगी – और यह देश भर में आर्थिक वृद्धि और थे अवसर प्रदान करने के हमारे मिशन में नया एक कदम होगा ।

मुजफ्फरनगर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर प्रशासन सख्त, 5 हॉट मिक्स, रोडी मिक्सर, प्लास्टिक पायरोलिसिस प्लांट सील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्री स्टार्मर के साथ अपनी इस बातचीत को अत्यंत सार्थक बताया है।
श्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“भारत के लिए, यूके के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी एक बड़ी प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में, हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के इच्छुक हैं। हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूती देना चाहते हैं।”

मेरठ में सोना तस्करी में युवक को लिया हिरासत में, 8 लाख की वसूली, दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित

भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते की बातचीत काफी लंबे समय से चल रही थी और दोनों देश समझौते के करीब पहुंच गए थे। ब्रिटेन में पिछले वर्षों में सरकार में जल्दी-जल्दी बदलाव होने के दौर में वार्ताएं रुक गई थीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय