नोएडा। तीन देशों की सीमा लांघकर भारत आई सीमा हैदर की जमानत कराने वाले अधिवक्ता हेमंत पराशर का कहना है कि जिस तरह पाकिस्तान से आए आतंकियों द्वारा निर्दोष भारतीयों की हत्या की गई। उसके बाद भारत सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए पाकिस्तान के वीजा धारकों को उनके देश भेजा जा रहा है। इसलिए भारत सरकार से अपील है कि अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को भी तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान भेजा जाए। भले ही उन्होंने तब सीमा की जमानत कराई थी, लेकिन अब वह चाहते हैं कि सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजा जाए।
पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके कहा है कि जिस तरह से पहलगाम में आतंकियों द्वारा करीब 28 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की गई है, उसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो कड़ा फैसला लिया गया है कि भारत आए पाकिस्तान के वीजा धारक व्यक्ति हैं उनके वीजा को तुरंत प्रभाव से रद्द करके, उनको वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है, तो मैं इसी क्रम में मीडिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से आग्रह कर रहा हूॅ की अवैध रूप से कस्बा रबूपुरा में रहने वाली सीमा हैदर को तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान भेजा जाए। चुकी सीमा के प्रकरण में न्यायालय में कार्रवाई लंबित है, तो कानूनी अड़चन को देखते हुए अगर संभव न हो तो उसे पाकिस्तान भेजने की बजाय डिटेंशन सेंटर में रखा जाए।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को भारत की नागरिकता मिलेगी कि या नहीं मिलेगी यह एक सवाल है। उन्होंने कहा कि सीमा को भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती, क्योंकि वह अवैध रूप से भारत में आई है। उन्होंने कहा कि उसकी बेटी के जन्म के आधार पर भी उसे भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि पहले यह कानून था कि अगर पाकिस्तान की महिला भारत के पुरुष से शादी कर ले और वह गर्भवती हो जाए तो उसे भारत की नागरिकता मिल जाती थी। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं वैध रूप से भारत आई थी, उन्हें नागरिकता मिल जाती थी, लेकिन इस कानून को भी बहुत पहले खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भारत में आने वाली महिला को भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती।