Thursday, January 23, 2025

महाकुंभ नगर में वॉटर एटीएम से किफायती दर पर मिल रहा पीने का पानी, श्रद्धालु बोले ‘ये व्यवस्था बढ़िया’

महाकुंभ नगर। आस्था की नगरी प्रयागराज में इस समय महाकुंभ मेले की धूम है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। परेशानी न हो, इसे लेकर कई व्यवस्थाएं की गई हैं, जिनमें से एक वॉटर एटीएम भी है। कई श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी आईएनएस से बातचीत में इसे अच्छी कोशिश करार दिया। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल की सुविधा देने के लिए जगह-जगह पर वाटर एटीएम लगाए गए हैं। इन वाटर एटीएम की मदद से श्रद्धालु न सिर्फ अपनी प्यास बुझा रहे हैं, बल्कि महंगी बोतल खरीदने से भी बच रहे हैं।

 

 

मुज़फ्फरनगर के मोरना में होटल में हुई मारपीट में होटल संचालक गिरफ्तार, एक पहले हुआ था गिरफ्तार

 

सड़कों के किनारे लगाए गए ये वाटर एटीएम लोगों के लिए एक बड़ी राहत दे रहे हैं, इससे उनकी जेब पर भी कोई भारी असर नहीं पड़ रहा है। इस पहल से जहां एक ओर श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं महाकुंभ के आयोजन को और भी सुगम और व्यवस्थित बना रही हैं। मिर्जापुर से आए श्रद्धालु अजय यादव ने कहा कि सरकार की तरफ से यह अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां से सभी लोगों को आसानी से और उचित कीमत पर पेयजल उपलब्ध हो रहा है। किसी भी श्रद्धालु को पेयजल की दिक्कत नहीं हो रही है। सभी श्रद्धालुओं के लिए यह सुविधाजनक है। आदमी कहीं भी आएगा, जाएगा, तो उसे प्यास लगेगी ही।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘योगी राज’ में भी नहीं मिल रही ‘रामयात्रा’ की मंजूरी, रामभक्तों में छाया रोष !

ऐसे में जिस तरह की व्यवस्था महाकुंभ में सरकार की तरफ से की गई है, वह सराहनीय है। इसके अलावा, नहाने के लिए भी प्रशासन की तरफ से सुविधा की गई है। पहले जब इस तरह की व्यवस्था नहीं होती थी, तो श्रद्धालुओं को बहुत तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब लोग आसानी से यहां पर आकर पानी पी रहे हैं। एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। इससे किसी भी श्रद्धालु को पेयजल के लिए दिक्कत नहीं होगी। इस पेयजल की कीमत भी ज्यादा नहीं है। सिर्फ 10 और 15 रुपये में यह पेयजल आसानी से मिल जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े मिले आलिंगनबद्ध, घंटो के रेट पर उपलब्ध हो रही सुविधा, पुलिस ने मारा छापा

 

सर्वेश कुमार यादव ने महाकुंभ में पेयजल की व्यवस्था को शानदार बताया। उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ में सबसे अच्छी व्यवस्था की गई है। जगह-जगह पर लोगों को शुद्ध जल मिल रहा है। पेयजल को लेकर किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं हो रही है। यहां पर आपको हर 10 कदम में पानी मिल जाएगा। पहले लोगों को पैसे देकर पानी लेना पड़ता था, लेकिन अब मुफ्त में पानी मिल रहा है। पंजाब के बठिंडा से आने वाली श्रद्धालु विमला ने महाकुंभ में प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यहां पर सभी तैयारियां बहुत अच्छे तरीके से की गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जो लोग भी घर में बैठे हुए हैं, वे यहां पर आएं और स्नान करके जाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!