नोएडा। ग्रेटर नोएडा थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। इसके अलावा एक व्यक्ति अपने घर पर छत से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया। उसे उपचार के लिए जिला जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गई है।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली कि एनटीपीसी प्लांट में रेलवे पटरी के पास बनी रेलवे ट्रैक के गार्ड रूम के अंदर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि मृतक अजय कुमार पुत्र राजेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम पटाड़ी थाना जारचा उम्र करीब 49 वर्ष द्वारा रेलवे ट्रैक गार्ड रूम में पंखे से लटककर फांसी लगा ली गयी है।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया कि रसूलपुर गांव के पास स्थित एक ढाबे पर काम करने वाले राहुल प्रजापति पुत्र चंद्रपाल सिंह ने अपने ढाबे पर ही पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक तेजवीर सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है। थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजेश कुमार पुत्र भोलानाथ उम्र 35 वर्ष खोड़ा कॉलोनी में रहता था। बृहस्पतिवार को वह अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गए। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई थाना खोड़ा पुलिस द्वारा किया जाएगा।