मीरापुर। ग्राम सिकंदरपुर में एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनो ने बिना कार्यवाही के युवती का अंतिम संस्कार कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में कार से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, कार छोड़कर भाग निकला चालक
मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरपुर निवासी एक 16 वर्षीय युवती की अपने परिजनो से किसी बात को लेकर विवाद खडा हो गया। युवती ने इस मामले के बाद घर में रखा टायलेट साफ करने वाला जहरीला पदार्थ पी लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड गई। परिजनो ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने बिना किसी कार्यवाही के युवती को दफना दिया। उधर ग्राम निवासी एक युवक ने भी गृह क्लेह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसकी हालत चिंता जनक बनी हुई है।