खतौली। मौत में शिरकत करने आना बाईक सवार वृद्ध और इसके भतीजे की मौत का सबब बन गया, जबकि एक बच्ची गंभीर घायल हो गई। हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही से होना बताया जा रहा है। दूसरी और आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के मारे जाने से शासन द्वारा सड़क हादसों को रोकने के नाम पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान की भी पोल पट्टी खुल रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार की प्रात शामली के मोहल्ला कलंदरशाह निवासी दीन मोहम्मद पुत्र सुल्तान अपने भतीजे शहजाद पुत्र वली मोहम्मद व पोती ईनाया 8 वर्ष के साथ थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव सठेड़ी स्थित अपनी रिश्तेदारी में हुई महिला की मौत में शिरकत करने आ रहे थे। बताया गया कि रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित काली नदी पुल के ऊपर विपरीत दिशा से तेज़ गति से आ रहे कैंटर के चालक ने शहज़ाद की बाईक में सीधी टक्कर मार दी। हादसे में शहजाद व दीन मौहम्मद् की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इनाया गंभीर घायल हो गई।
संकीर्ण राजनीतिक दृष्टिकोण से लगाया जा रहा भाषा थोपने का आरोप : जयंत चौधरी
हादसे का आरोपी कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रतनपुरी पुलिस ने घायल बच्ची इनाया को सरकारी अस्पताल बुढ़ाना पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। शहज़ाद और इसके ताऊ दीन मोहम्मद की मौत की खबर इनके घर के अलावा गांव सठेडी पहुंचते ही रोते पीटते परिजन और रिश्तेदार मौके पर आ गए। मृतक शहज़ाद के बहनोई मुश्ताक पुत्र इकरामुदीन निवासी ग्राम साकरोंद जनपद बागपत की तहरीर पर पुलिस ने कंटेनर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाबा अंबेडकर के संविधान को बचाने व किसान हितों की लड़ाई से सपा पीछे नही हटेगी: हरेंन्द्र मलिक
उल्लेखनीय है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन द्वारा वृहद स्तर पर सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। बावजूद इसके सड़क हादसों में कमी नहीं हो रही है। दूसरी और दुपहिया वाहन व कार चालकों के अलावा बसों और ट्रकों के चालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी करना भी सड़क हादसों का सबब बन रहा है।
पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं, उम्मीद है वह टीवी टूटने की होंगी, भारत की जीत पर दिल्ली पुलिस
मीरापुर के ग्राम गढ़ी मुझेडा निवासी 65 वर्षीय नूर मोहम्मद की अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत्यु हो गई, जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ, जब वे अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जेई (चारा) भरकर मुजफ्फरनगर बेचने जा रहे थे। नूर मोहम्मद पुत्र हसन अपने भतीजे आस मोहम्मद के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में जेई भरकर बेचने के लिए मुजफ्फरनगर जा रहे थे। जैसे ही वे जानसठ में बिजलीघर के पास पहुंचे, पीछे से एक अज्ञात तेज रफ्तार
वाहन ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठे नूर मोहम्मद का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चला रहे आस मोहम्मद भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद, अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घायल आस मोहम्मद को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।