Friday, April 25, 2025

कोई भी व्यक्ति रात में सडक अथवा फुटपाथ पर सोता न मिले :- डीएम मनीष बंसल

सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट मनीष बंसल ने लगातार बढ़ रही ठंड से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बीती देर रात अफसरों की टीम के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान डीएम मनीष बंसल ने बेहट रोड स्थित निर्माण कुष्ठ आश्रम में पहुंचकर वहां रहने वाले परिवारों को कंबल वितरित किए। उन्होंने आश्रम में रहने वालों से उनके हालचाल की भी जानकारी ली।

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

इसके बाद जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनमंच के निकट स्थित नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा, जहां पर व्यवस्थाएं ठीक पाई गई। उन्होंने निर्देश दिया कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी निराश्रित, गरीब एवं असहाय रात में सडक अथवा फुटपाथ पर सोने के लिए बाध्य न हों। इसके बाद उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था को देखा।

[irp cats=”24”]

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

अलाव में जलाने के लिए कम लकड़ी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आसपास के अन्य स्थलों पर भी मानक के अनुसार अलाव का प्रबंध कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिए कि जनपद में जिन स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, टीम बनाकर उनकी रैंडम जांच कराई जाए। इस अवसर पर उनके साथ अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी  वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अंकुर वर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय