Friday, April 25, 2025

नोएडा के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवक की हत्या के आरोप में चार गिरफ्तार

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के अजाबयपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित समाधीपुर गांव में बृहस्पतिवार सुबह को एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद पुत्र रामू की मफलर से गला घोटकर व चाकू से वार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने चारों को 14 दिन की न्यायिक  हिरासत में जेल भेज दिया है।
 

 

‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

[irp cats=”24”]

 

जानकारी के अनुसार थाना दादरी पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मोहित रावल पुत्र सुरेंद्र सिंह, लक्की पुत्र बबली भाटी, शीलू पुत्र रतनपाल तथा विजेंद्र उर्फ लीला ने नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती अरविंद का मफलर से गला घोट तथा चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो चाकू, हत्या में प्रयुक्त मफलर आदि बरामद किया है।

 

 

 

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक पहले नशा मुक्ति केंद्र में वार्डन था। धीरे-धीरे वह नशे का आदी हो गया तथा मरीज के रूप में वहीं पर भर्ती हो गया। वह खुद को मरीज की बजाय वार्डन ही समझता था, तथा लोगों से जबरन नशा मुक्ति केंद्र में काम करवाता था। आरोपी इस बात से नाराज थे। कल किसी बात को लेकर हुई कहासुनी होने के बाद चारों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय