मेरठ। मेरठ की जेलचुंगी पुलिस चौकी पर तैनात एक दरोगा को एसएसपी विपिन ताड़ा ने सस्पेंड कर दिया है। दरोगा की मंगलवार को वीडियो वायरल हुई थी। ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला ने दरोगा के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी। महिला ने दरोगा का वीडियो भी एसएसपी को दिखाया था। जिसके बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
ब्यूटी पार्लर में अवैध गतिविधियों का विरोध
एसएसपी से शिकायत करने वाली महिला का कहना है कि वो शाास्त्रीनगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है। महिला ने ब्यूटी पार्लर में अवैध गतिविधियों का विरोध किया था इस पर उससे नौकरी छोड़ने की बात कही गई थी। पार्लर संचालिका ने महिला को झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी थी। महिला का कहना है कि ब्यूटी पार्लर की आड़ में दरोगा के साथ मिलीभगत कर संचालिका अवैध धंधा चला रही है।
दरोगा और पार्लर संचालिका का वीडियो
महिला ने एसएसपी को दरोगा और पार्लर संचालिका का वीडियो सौंपा है। महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए दरोगा के खिलाफ और पार्लर संचालिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसपी सिटी को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं एसएसपी ने उक्त दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।