Sunday, April 13, 2025

मेरठ में पौधों संग मनाई होली

मेरठ। ग्लोबल सोशल कनेक्ट संस्था के सदस्यों ने आज दिनांक 7 मार्च 2023 को संस्था द्वारा लगाए गए पौधों के संग होली मनाई। दोस्त रिश्तेदारों से तो सभी होली मनाते हैं परन्तु जो पौधे हमें स्वच्छ वायु देते हैं, सारे वातावरण को स्वच्छ करते हैं और हमें स्वस्थ रखने में सबसे बड़ा योगदान देते हैं उन पौधों के साथ आज संस्था के सदस्यों ने होली का त्यौहार मनाया ।

सदस्यों ने स्थानीय लोगों को भी इस नेक कार्य में अपने साथ जोड़ा और उनके सहयोग से पौधों की गुड़ाई की उनमें पानी दिया और उसके बाद फूलों से उन पौधों को सजा कर होली का त्यौहार मनाते हुए पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।
संस्था की अध्यक्ष ऋचा सिंह ने कहा कि  अपनी सेहत और पर्यावरण का खास ख्याल रखते हुए हमें होली मनानी चाहिए एक पेड़ को जिंदगी देकर हम कल को अपने व अपने बच्चों को सांसें देंगे, इससे हमारा भविष्य  सुधरेगा। संस्था के सदस्य विपुल सिंघल ने कहा कि हम पर्यावरण को बचाने के साथ-साथ परंपराओं को जीवित रख सकते है बिना पर्यावरण व अपनो को नुकसान पहुँचाये ।
जिस प्रकार हम फूलों द्वारा अपने घर को सजाते हैं उसी तरह संस्था के सदस्यों ने अपने द्वारा लगाए गए पौधों को फूलों से सजा कर एक पर्यावरण प्रहरी होने का संदेश दिया । आज के कार्यक्रम में ऋचा सिंह, विपुल सिंघल, उदित चौधरी, कुशाग्र चौधरी आदि मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें :  मेरठ में नाले के किनारे मिला पांच माह का भ्रूण, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय