ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना रबूपुरा पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से मोबाइल फोन लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए तीन लुटेरे बब्लू भाटी, जुनैद और प्रवीन भाटी को ग्राम म्याना के पास से गिरफ्तार किया है।
अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया 1 मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल व अभियुक्त प्रवीण भाटी उर्फ गब्बर व जुनैद से एक-एक अवैध तंमचा .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत म्याना से रबूपुरा आने वाले रास्ते पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से अपाचे मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने मोबाइल फोन लूट की घटना को तमंचा दिखाकर अंजाम दिया था। यह लोग इससे पहले भी कई लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके थे पुलिस इनकी तलाश काफी दिनों से कर रही थी।