मेरठ। मेरठ पहुंचे कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा 2014 के बाद से देश में दलितों का अपमान हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने जिस प्रकार से संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जी का अपमान किया है उसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 के बाद से पूरी सरकारी मशीनरी को अपने कुछ दोस्तों को बेच दिया है। 2014 के बाद से देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है।
मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। बता दें कांग्रेस ने इसे भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करार देते हुए पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। इस कड़ी में आज मेरठ पहुंचे अनुसूचित जाति, विभाग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष और सांसद तनुज पुनिया ने मेरठ में अंबेडकर चौराहे पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। आज पार्टी कार्यकर्ता मेरठ सहित सभी जिलों में विरोध मार्च निकाल रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा लेने और उन्हें पद से बर्खास्त करने की मांग की जाएगी।
सांसद पुनिया ने कहा कि कांग्रेस डॉ.अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह का बयान न केवल डॉ. अंबेडकर के विचारों का अपमान है, बल्कि उनका ये बयान बाबा साहेब द्वारा निर्मित किए गए देश के संविधान की मर्यादा को भी ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का दलित विरोधी बयान जनभावनाओं के खिलाफ है। इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।