Saturday, December 21, 2024

दलित समाज के बच्चे ‘डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप’ से दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ सकेंगे – केजरीवाल

 

 

 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावी से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा ऐलान कर दलित समाज के लोगों को सीधे तौर पर साधने की कोशिश की है। उन्होंने शनिवार को “डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप” योजना की घोषणा की।

 

मुज़फ्फरनगर में सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव में 349 अधिवक्ताओं ने किया मतदान, मतगणना आज

 

आप संयोजक ने बताया कि अब दिल्ली के दलित समाज के बच्चे दुनिया की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं। पैसों की वजह से उन्हें उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। इसके लिए उन बच्चों को उस यूनिवर्सिटी में सिर्फ एडमिशन लेना है और उसके बाद उनके आने-जाने और पढ़ाई का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ी जनसभा के बीच यह ऐलान किया।

 

मोदी को अभी भी पसंद नहीं करते मणिशंकर अय्यर, बोले-सोनिया को नहीं पता था उन्हें कांग्रेस से निकालने का !

 

 

 

उन्होंने कहा, “आज मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित न रहे। इसलिए आज में डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं।” दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से बाबासाहेब ने गरीबी से निकलकर विदेश की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटी से डिग्रियां हासिल कीं, वह अपने-आप में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा और वे बच्चे भी विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय