Wednesday, April 23, 2025

मेरठ में पति के लिए थाने के सामने भिड़ गईं दो पत्नियां, बाल पकड़कर एक-दूसरे को सड़क पर घसीटा

मेरठ। मेरठ के थाना ब्रहपुरी के बाहर एक पति को लेकर दो पत्नियों में मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे को सड़क पर बाल पकड़कर घसीटा। दोनों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। थाने से बाहर निकले पुलिसकर्मी भी दोनों महिलाओं की लड़ाई देखते रहे। महिला पुलिसकर्मियों ने दोनों के को अलग किया और थाने में ले आई। जहां पर दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए।

 

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

[irp cats=”24”]

 

मिली जानकारी के अनुसार ब्रहमपुरी निवासी इरशाद ने अपनी पहली पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी जब पहली पत्नी को लगी तो वह ब्रह्मपुरी पहुंच गई। इरशाद का आरोप है कि उसकी पहली पत्नी चार बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई थी। आठ माह तक इंतजार करने के बाद भी नहीं लौटी।

 

मुज़फ्फरनगर में युवक जा रहे थे शादी में, बाइक फिसलने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत

 

इसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली। पता चलने पर पहली पत्नी वापस आने की बात करने लगी और साथ में रहने की जिद करने लगी। विवाद इतना बढ़ा कि पहली पत्नी ने अपना भाइयों को बुला लिया। इसके बाद परिवार थाने पहुंचा और थाने के बाहर पति की पिटाई कर दी। दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले, और मारपीट में दोनों महिलाएं भी घायल हो गईं।
पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया। दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत चालान कर दिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय